Web Designer : html-css

एक Website की बनाने का पूरा काम करता है, एक Web Designer. web designer के पास कंप्यूटर और उसके जुड़े tool का भरपूर  ज्ञान  होता है, जिसका इस्तेमाल करके वो web design कर पातें है l

code, coding, computer-1839406.jpg
Coding

Website बनाने की प्रकिया को web designing कहा जाता है, जिसमे webpage, layout, content, production और graphic design सहित कई चीजे शामिल है| जो व्यक्ति website बनाने का काम करता है, उसे web designer कहा जाता है | web desigher बनने की सबसे अच्छी बात यह होती है की आज कल किसी  भी goverment  private sector में web designer को नोकरी के ढेर सारे अवसर मिल जाते है | एक वेब डिजाइनर का मुख्य काम website को सिर्फ डिजाइन ही करना नही होता है, बल्कि अपने यूजर/ क्लाइंट के जरूरत को समझते हुए, website को एक आकर्षक रूप देना होता है |

एक web designer का मुख्य काम webpage का layout उसका stracture और Arcticture आदि सब तैयार करना होता है | वो website के home से लेकर के कंटेंट तक को कुछ इस तरह डिजाइन करते है की reader और viewer बार बार उस website पर जाना पसंद करे l web designing के लिए वही लोग परफेक्ट होते हे जिन्हें आपके ट्रेंड के अनुसार website को डिजाइन करना होता है और content को प्रस्तुत करना होता है | इस career के लिए creativity का होता बहुत जरूरी होता हे webdesigner किसी website को बनाने के लिए software tools और programming language का इस्तेमाल करते है |
Website को html नामक markup language के द्वारा बनाया जाता है, इस Language के html tags website के structure को बनाने में अहम भूमिका निभाते है, web page के layout को design करने के लिए और उसे आकर्षित बनाने के लिए cascading style sheets (css) का उपयोग किया जाता है, किसी webpage में text color, style, size, layout, design को पूरा करने के लिए css का इस्तेमाल किया जाता है, internet पर मौजूद सभी webpage html और css के इस्तेमाल से ही बनाये गये होते है |
html और css के अलावा ग्राफ़िक डिजाइन का भी इस्तेमाल किया जाता है, website बनाने javascript programming language का उपयोग किया जाता है | javascript की मदद से हम website को ऐसा डिजाइन कर सकते हे जिसमे की यूजर के किसी भी Action को Capture किया जा सकता है | जैसा की आप किसी website पे जाके, किसी Icon पर जाके Click करते है और वहा पे नए content दिखाई देते है, यह काम javascript से सम्भव हो पाता है |
website बेहतर तरीके से काम कर सके इसके लिए उसके maintanance बहुत जरुरी है, इसलिए web designing के कार्य में होने वाली गलती और issue को नियमित रूप से चेक करके उसमे होने वाली सुधार करना भी web designer के कार्य में शामिल है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *